लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के सफल संचालन हेतु सभी मतदान पदाधिकारियों के लिए प्रथम चरण के प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ

One News Live Network Digital

Samastipur।R B Roy

लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के सफल संचालन हेतु सभी मतदान पदाधिकारियों के लिए प्रथम चरण के प्रशिक्षण कार्यक्रम जो दिनांक 4 अप्रैल से 15 अप्रैल तक निर्धारित है के दुसरे दिन आज जिले के कुल 3056 मतदान केन्द्रों पर मतदान कराने हेतु प्रथम पाली में 1183 एवं द्वितीय पाली में 1101 कुल 2284 पीठासीन पदाधिकारियों का प्रशिक्षण जिला प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी स्नेहा कुमारी के निर्देशन में संत कबीर महाविद्यालय में कराया गया। जिलाधिकारी समस्तीपुर एवं पुलिस अधिक्षक समस्तीपुर के द्वारा प्रशिक्षण केन्द्र का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने विभिन्न प्रशिक्षण कक्षों में चल रहे प्रशिक्षण का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने प्रशिक्षण स्थल पर प्रशिक्षु मतदान पदाधिकारियों के लिए लगाए गए हैंडस ऑन प्रशिक्षण कैम्प का निरीक्षण करते हुए हैंडस ऑन प्रशिक्षण कर रहे प्रशिक्षु मतदान पदाधिकारियों से ईवीएम के कनेक्शन,सिलींग प्रोसेस,माॅक पोल कराने की विधियों के साथ-साथ वास्तविक मतदान के समय उपयोग में लाए जाने वाले ईवीएम मशीन के उचित रखरखाव और बरती जाने वाली सावधानियों के संबंध में सूक्षमता से

जानकारी ली एवं आवश्यक निर्देश दिए।
जिला प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी स्नेहा कुमारी ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे पीठासीन पदाधिकारियों को माॅक पोल के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार वास्तविक मतदान के निर्धारित समय सुबह सात बजे से 90 मिनट पूर्व अर्थात 05:30 बजे पूर्वाह्न में मतदान केंद्र पर उपस्थित मतदान पदाधिकारियों एवं मतदान अभिकर्ताओं की उपस्थिति में प्रारंभ किया जाना है । यदि किसी मतदान केन्द्र पर उक्त समय तक मतदान अभिकर्ता उपस्थित नहीं हो पाते है तो 15 मिनट तक उनका इंतजार करते हुए माॅक पोल प्रारंभ करना है साथ ही माॅक पोल के उपरांत ईवीएम में डाले गए मतों को सी० आर० सी० प्रक्रिया के द्वारा माॅक पोल के दौरान डाले गए मतों को क्लियर करते हुए सीयू तथा वीवीपैट को सील करना अनिवार्य है। प्रशिक्षण में जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनरों के द्वारा सभी पीठासीन पदाधिकारियों को मॉक पोल कराना ,माॅक पोल को मिटाना, मतदान हेतु ईवीएम सील कर ,तैयार करना, पीठासीन का रिपोर्ट, पीठासीन की घोषणा, पीठासीन की डायरी, मत पत्र लेखा, मतदाता रजिस्टर इत्यादि प्रपत्रों के नमूनों को सभी प्रशिक्षुओं से संधारित कराया गया साथ ही मतदान केन्द्रों पर निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने हेतु मतदान के पूर्व, दरमियान एवं मतदान के पश्चात किये जाने वाले सावधानियों की विस्तृत जानकारी दी गई ।

Published by BIHAR ONE NEWS NETWORK

संघर्ष का एक मामूली प्रतिनिधि साथी राम बालक राय Foundar and Editor onenewslivein.com onenewslivein.wordpress.com https://onenewslivein.wordpress.com Biharone.wordpress.com You may whatsapp 9934874811, 9525830652, Calling 7903475734, ईमेल rambalaksahara@gmail.com https://twitter.com/rambalaksahara https://www.facebook.com/rambalak.roy.58

Leave a comment

Design a site like this with WordPress.com
Get started