उजियारपुर लोक सभा क्षेत्र: बाढ सहित समस्या अनेक मगर चुनावी मुद्दा नहीं एक

समस्तीपुर/उजियारपुर। राम बालक राय 2008 में नये परिसीमन के बाद अस्तित्व में आया उजियारपुर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र ने अब तक तीन चुनाव देखे हैं। 2009 में जदयू की कद्दावर नेत्री अश्वमेध देवी नें जीत हासिल की थी, मगर वे अपनी जीत को दुहरा नहीं सकी और 2014 में नित्यानंद राय ने जनता का भरोसा जीताContinue reading “उजियारपुर लोक सभा क्षेत्र: बाढ सहित समस्या अनेक मगर चुनावी मुद्दा नहीं एक”

शशांकशुभंकर ,अध्यक्ष ,स्टैंडिंग कमिटी- सह- जिलाधिकारी एवं श्री अशोक मिश्र, पुलिस अधीक्षक, नालंदा की संयुक्त अध्यक्षता में स्टैंडिंग कमिटी की बैठक आयोजित

ONE NeWS NETWORK DIGITAL लोकसभा आम निर्वाचन -2024 के निमित्त भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नोटिफिकेशन जारी होने के पश्चात ही श्री शशांक शुभंकर ,अध्यक्ष ,स्टैंडिंग कमिटी- सह- जिलाधिकारी एवं श्री अशोक मिश्र, पुलिस अधीक्षक, नालंदा की संयुक्त अध्यक्षता में स्टैंडिंग कमिटी की बैठक आयोजित की गई । जिला निर्वाचन पदाधिकारी महोदय द्वारा स्टैंडिंग कमेटी केContinue reading “शशांकशुभंकर ,अध्यक्ष ,स्टैंडिंग कमिटी- सह- जिलाधिकारी एवं श्री अशोक मिश्र, पुलिस अधीक्षक, नालंदा की संयुक्त अध्यक्षता में स्टैंडिंग कमिटी की बैठक आयोजित”

होली के अवसर पर दिल्ली/आनंद विहार और पूर्व मध्य रेल के मध्‍य और 07 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन

ONE NEWS NETWORK DIGITAL होली के अवसर पर यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर रेलवे द्वारा कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करने का निर्णय लिया गया है । इनमें से 14 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों की सूचना पूर्व में प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी जा चुकी है । इसी क्रम में और 07 जोडी़ स्पेशल ट्रेनोंContinue reading “होली के अवसर पर दिल्ली/आनंद विहार और पूर्व मध्य रेल के मध्‍य और 07 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन”

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर कार्यक्रमों का आयोजन

महिला रेलकर्मियों को किया गया सम्मानित ONE NEWS NETWORK  अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर पूर्व मध्य रेल द्वारा महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से महिलाओं के सम्मान में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए । इसी कड़ी में मुख्यालय, हाजीपुर स्थित वैशाली रेल प्रेक्षागृह में महिला रेलकर्मियों के लिए सम्मान समारोह का आयोजनContinue reading “अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर कार्यक्रमों का आयोजन”

हजारों वर्षों से शोषण को झेल रही महिलाओं के संघर्ष की याद दिलाता है अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस

ONE NEWS NETWORK DIGITAL डॉ जगदीप सिंहअसिस्टेंट प्रोफेसरराजनीतिक विज्ञान विभागगवर्नमेंट कॉलेज नारायणगढ़ अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पूर्ण रूप से एक नारी के संघर्ष की गाथा को प्रकट करता है। यह दिन यानी 8 मार्च हजारों वर्षों से शोषण को झेल रही महिलाओं के संघर्ष की याद दिलाता है जो आडंबरों के माध्यम से तो कभी परिवारContinue reading “हजारों वर्षों से शोषण को झेल रही महिलाओं के संघर्ष की याद दिलाता है अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस”

चुनाव संचालन स्थल से मुक्ति की मांग को लेकर समस्तीपुर कॉलेज समस्तीपुर के सभागार में स्थानीय अभिभावक और कॉलेज प्रशासन की बैठक

समस्तीपुर कॉलेज, समस्तीपुर को चुनाव संचालन स्थल बनाए जाने से मुक्ति की मांग को लेकर 11जनवरी 2024 को समस्तीपुर कॉलेज , समस्तीपुर के सभागार में स्थानीय अभिभावकों और कॉलेज प्रशासन की संयुक्त बैठक में सर्वसम्मति से यह प्रस्ताव पारित किया गया कि चुनाव कार्य में कालेज के अधिग्रहण से अब तक करीबन 150 करोड़ रुपएContinue reading “चुनाव संचालन स्थल से मुक्ति की मांग को लेकर समस्तीपुर कॉलेज समस्तीपुर के सभागार में स्थानीय अभिभावक और कॉलेज प्रशासन की बैठक”

जिला पदाधिकारी योगेंद्र सिंह के द्वारा छठ महापर्व के अवसर पर यात्रियों के सुविधाओं एवम छठ घाटों पर सुरक्षित आवागमन को लेकर मंडल रेल प्रबंधक समस्तीपुर विनय श्रीवास्तव के साथ मंडल रेल कार्यालय के सभागार में बैठक की गई।

जिला पदाधिकारी योगेंद्र सिंह के द्वारा छठ महापर्व के अवसर पर यात्रियों के सुविधाओं एवम छठ घाटों पर सुरक्षित आवागमन को लेकर मंडल रेल प्रबंधक ,समस्तीपुर, विनय श्रीवास्तव के साथ मंडल रेल कार्यालय के सभागार में बैठक की गई।जिला पदाधिकारी के द्वारा अपने संबोधन में बताया गया की चार दिन तक चलने वाले छठ पर्वContinue reading “जिला पदाधिकारी योगेंद्र सिंह के द्वारा छठ महापर्व के अवसर पर यात्रियों के सुविधाओं एवम छठ घाटों पर सुरक्षित आवागमन को लेकर मंडल रेल प्रबंधक समस्तीपुर विनय श्रीवास्तव के साथ मंडल रेल कार्यालय के सभागार में बैठक की गई।”

छठ के अवसर पर 15 जोड़ी और स्पेशल ट्रेनों का परिचालन

ONE NEWS NETWORK DIGITAL छठ के अवसर पर 15 जोड़ी और स्पेशल ट्रेनों का परिचालन कोलकाता, हैदराबाद एवं दुर्ग से पटना, पुणे एवं उधना से दानापुर, योगनगरी ऋषिकेष से मुजफ्फरपुर, हावड़ा एवं सिकंदराबाद से रक्सौल, रांची से जयनगर, शालीमार से सीतामढ़ी, न्यू तिनसुकिया से मधुबनी एवं टाटा से छपरा के स्पेशल ट्रेनें दीपावली एवं छठContinue reading “छठ के अवसर पर 15 जोड़ी और स्पेशल ट्रेनों का परिचालन”

समाजवादी नेता जननायक कर्पूरी ठाकुर के निकट सहयोगी और रजत के वरीय नेता दिनेश्वर राय के निधन से समस्तीपुर शोकाकुल

ONE NEWS NETWORK BIHAR महान समाजवादी नेता , जननायक कर्पूरी ठाकुर के निकट सहयोगी एवं राजद के वरीय नेता व पूर्व मुखिया दिनेश्वर राय के निधन से सम्पूर्ण जिले में शोक की लहर है l राजद नेता दिनेश्वर राय लगभग 80 वर्षीय के थे l आज अहले सुबह हृदयघात से उनकी मृत्यु हो गयी lContinue reading “समाजवादी नेता जननायक कर्पूरी ठाकुर के निकट सहयोगी और रजत के वरीय नेता दिनेश्वर राय के निधन से समस्तीपुर शोकाकुल”

लोहिया आश्रम समस्तीपुर में आयोजित आभार कार्यक्रम

आज लोहिया आश्रम समस्तीपुर में जिला जद यू की ओर से आयोजित आभार कार्यक्रम में बिहार के माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के ऐतिहासिक कदम जाती आधारित गणना कराने के लिए उनके प्रति जिला पार्टी की ओर से आभार प्रकट किया गया। पार्टी के प्रमंडल प्रभारी,जनाब अब्दुल कय्यूम अंसारी ने कहा कि जाती आधारित गणनाContinue reading “लोहिया आश्रम समस्तीपुर में आयोजित आभार कार्यक्रम”

Design a site like this with WordPress.com
Get started